स्पेन का वीजा लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी, 13 लोगों से 40 लाख रुपये लेकर एजेंट फरार

0
SHARE

हरियाणा के सिरसा में स्पेन का वीजा लगवाने के नाम पर 13 लोगों से 40 लाख से अधिक रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में धोखाधड़ी करने वाले एजेंट और उसकी महिला सहयोगी फरार हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले की शिकायत मिलने पर सिविल लाइन थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मामले को लेकर पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा टाउन निवासी धर्म सिंह ने बताया कि उन्हें स्पेन जाना था। इसके लिए सिरसा में द रॉयल ट्रेवल्स के नाम से काम कर रहे वीजा एजेंट कुलदीप व उसकी सहयोगी तमन्ना के पास वीजा अप्लाई करवाया था।

शिकायत कर्ता ने बताया कि 1 फरवरी को एजेंट कुलदीप ने तमन्ना के सामने 3 लाख रुपये लिए थे, जिसके हल्फिया बयान की कापी द रॉयल ट्रेवल्स की मोहर सहित लगाई है। उन्होंने कहा कि एजेंट को 20 हजार रुपये दिए थे। आरोप है कि एजेंट उनसे पैसे लेकर भाग गया है और वीजा भी नहीं दिया। इस पर जब उसको कॉल की, तो उसका नंबर बंद आ रहा था। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें एजेंट कुलदीप व उसकी सहयोगी तमन्ना ने हरियाणा के कई जिलों के 13 लोगों से ठगी की है। इसमें हिसार, सिरसा, रतिया और फतेहाबाद के लोग शामिल हैं।