चिटफंड के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी, लोगों ने पुलिस में दी शिकायत

4
SHARE

गोहाना: गोहाना में चिटफंड के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, कृष्ण गोपाल नाम के शख्स ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी का मैनेजर था, उसने गोहाना में लोगों से ज्यादा पैसे के लालच में लोगों से कॉपियां खुलवाई और उनसे हर महीने किस्त के तौर पर पैसे लेता था उसने एक पास बुक भी बनाई जिसमें उसने पैसों का लेन देन का हिसाब किताब भी रखता था। बताया जा रहा की कृष्ण गोपाल ने गोहाना से लोगों से करोड़ों रुपये लिए और लोगों के पैसे लेकर वह फरार हो गया। लोग अपने पैसे लेने के लिए उसके पास गए तो लोगों को वो ना ते घर में मिला और न ही ऑफिस में। इस फॉर्ड को लेकर लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है।

पीड़ित लोगों ने बताया कि वह गोहाना के सेक्टर 7 में ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी का मैनेजर कृष्ण गोपाल था, वह लोगों से कंपनी में पैसे जमा करवाने का काम करता था। नायब सैनी ने पानीपत में इनकी कंपनी का उद्घाटन किया था। गोहाना, सोनीपत और पानीपत से लोगों का 32 करोड़ के आसपास पैसा लेकर भाग गया है। पीड़ित लोगों ने कहा कि आज सभी ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ मामला दर्ज हो और उसके घर मकान पर सील किया जाए, ताकि हमारे पैसे मिल सके। हम गरीब काम धंधे करने वाले लोग है। हम बहुत परेशान है।