भिवानी में 7 मार्च से देखें देशभर के पहलवानों की प्रतिभा का दमखम

129
SHARE

भिवानी। 

फरवरी माह में आखिरी सप्ताह में प्रदेश स्तरीय पशु प्रदर्शनी में ऊंट का डांस व घोड़ों की घुड़सवारी देख चुके लोग अब मार्च के दूसरे सप्ताह से कुश्ती के दाव पेंच देखने को मिलेंगे। सीबीएलयू द्वारा सात मार्च से 10 मार्च तक अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप विश्वविद्यालय के प्रेम नगर स्थित नए भवन परिसर में करवाई जा रही है जिसमें देश भर से हजारों कुश्ती पहलवान अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे। चैंपियनशिप को यादगार बनाने के लिए सीबीएलूय प्रशासन तैयारियों मे जुटा हुआ है। चैंपियनशिप का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल के कुशल नेतृत्व एवं कुलसचिव रितु सिंह के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थी कल्याण डॉ सुरेश मलिक के संयोजन में विश्वविद्यालय के प्रेम नगर स्थित नए भवन परिसर में होगा। विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल के कुशल नेतृत्व में पहले भी 2018 में बीआरसीएम बहल में अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप एवं 2019 में अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप का वैश्य महाविद्यालय भिवानी में सफल आयोजन किया जा चुका है। चैंपियनशिप को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल द्वारा गुरूवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई।

हिसार लोकसभा सांसद बिजेंद्र सिंह करेंगे शुभारंभ सात मार्च को चैंपियनशिप के शुभारंभ में हिसार लोकसभा सांसद बिजेंद्र सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। आठ मार्च को भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह तथा 10 मार्च को समापन समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा 08 मार्च एवं नौ को खेल, शिक्षा जगत एवं समाज सेवा से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां कार्यक्रम में शिरकत करेंगी । राज्यसभा सांसद सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स को भी कुश्ती चैंपियनशिप कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। विश्वविद्यालय खेल परिषद के सचिव एवं डीन विद्यार्थी कल्याण डॉ सुरेश मलिक ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर के बड़े खेल आयोजन को लेकर के छह मार्च को शाम चार बजे विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल के नेतृत्व एवं कुलसचिव रितु सिंह के मार्गदर्शन में मैनेजरों एवं आयोजन की कमेटियों में शामिल कर्मचारियों एवं वॉलिंटियर्स की बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को सफल बनाने एवं कर्मचारियों की ड्यूटी संबंधी कार्यों पर विचार विमर्श कर रणनीति बनाई जाएगी।

सुबह छह से सात बजे मापा जाएगा खिलाड़ियों का वजन वजन प्रतिदिन सुबह छह से सात बजे होगा और कुश्तियां सुबह नौ बजे से प्रारंभ होंगी। तीन कुश्ती मैटों पर मुकाबले निरंतर एवं बराबर चलेंगे। सात मार्च को फ्री स्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप के भार वर्ग 57 किलोग्राम, 74 किलोग्राम, 125 किलोग्राम तथा ग्रीको रोमन के 55 किलोग्राम भार वर्ग और 130 किलो भार वर्ग की कुश्ती प्रतिस्पर्धा होगी। आठ मार्च को फ्र ी स्टाइल 61किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 92 किलोग्राम तथा ग्रीको रोमन में 60 किलोग्राम और 77 किलोग्राम और 87 किलोग्राम के मुकाबले होंगे। नौ मार्च को फ्री स्टाइल के भार वर्ग 65 किलोग्राम, 79 किलोग्राम, 97 किलोग्राम और ग्रीको रोमन के 63 किलोग्राम 67 किलोग्राम 72 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले होंगे 10 मार्च को फ्री स्टाइल 80 किलोग्राम, ग्रीको रोमन के 82 किलोग्राम और 97 किलोग्राम के मुकाबले होंगें। इस प्रतियोगिता भाग लेने वाले खिलाड़ी को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज़ लगी होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा और 72 घंटे पहले की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट को प्रस्तुत करना होगा। भाग लेने वाली टीम को 2500 रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा करवानी होगी जोकि रिफेंडेबल होगी। अखिल भारतीय स्तर की कुश्ती चैंपियनशिप में देश भर से लगभग 140 फ्री स्टाइल में और 130 इंटरव्यू ग्रीको रोमन में विश्वविद्यालय भाग लेंगे और लगभग 1500 कुश्ती पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal