अंबाला: हरियाणा के ‘गब्बर’ यानी कैबिनेट मंत्री अनिल विज आज अचानक बस स्टैंड पहुंचे. यहां पर CET परीक्षा की व्यवस्था की जांच की. इस मौके पर उन्होंने सीईटी परीक्षा में काम करने वाले रोडवेज कर्मचारियों को शाबाशी दी. वहीं, उन्होंने परीक्षार्थियों से भी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. जैसे ही रोडवेज अधिकारियों को इसकी सूचना मिली, तो जीएम समेत सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया. उन्हें डर था कि कहीं कोई अव्यवस्था न छूट गई हो. लेकिन इस बार ‘गब्बर’ गुस्सा नहीं, बल्कि खुश हो गए. उन्होंने सभी अधिकारियों को बेहतर इंतजाम करने के लिए शाबाशी भी दी. जिसके बाद सभी अधिकारियों ने राहत भरी सांस ली.
CET परीक्षा के इंतजामों की जांच: गौरतलब है कि हरियाणा में सीईटी परीक्षा चल रही है. ऐसे में अबकी बार सरकार और प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों को किसी तरह की समस्या न आए, इसके बेहतर इंतजाम किए गए हैं. आज सीईटी परीक्षा का दूसरा और आखिरी दिन है. जिसके चलते परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट बस स्टैंड पहुंचकर, व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान विज ने सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बेहतर इंतजाम के लिए अधिकारियों को शाबाशी दी. उनके लिए तालियां भी बजाई.
परीक्षार्थी और जनता का रखा ख्याल: वहीं, परीक्षार्थी भी इस बार के प्रशासनिक इंतजामों से काफी खुश थे. पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार और प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था की गई है. रोडवेज की व्यवस्था को देख अनिल विज काफी खुश थे. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा दायित्व था, कि दो दिन में 13 लाख परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाना था. वहीं, जनता का भी ध्यान रखना था कि न परीक्षार्थियों को समस्या आए न ही जनता को कोई परेशानी हो. तीज के त्योहार है, रविवार है. इसलिए आम यात्रियों का भी खास ख्याल रखा गया है. बच्चे भी रोडवेज व्यवस्था से खुश हैं.
क्या बोले विज?: तो वहीं, अनिल विज ने कहा कि ‘बिना टीम के ये काम इतनी अच्छे से पूरा नहीं हो सकता था. सभी जिले के अधिकारी और रोडवेज कर्मचारियों ने मिलकर सभी व्यवस्थाओं के बेहतर इंतजाम किए हैं. पुलिस भी अपना काम सही तरीके से कर रही है. सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है. वहीं, पत्रकारों ने पूछा कि इस परीक्षा को एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है, इस पर विज ने कहा कि उत्सव भावनाओं से मनाए जाते हैं, बिना भावना के कोई उत्सव नहीं मनाया जाता. त्यौहार मनाने के लिए सारे विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों और परीक्षार्थियों ने उच्च सार्थिक भावना के साथ इसमें भाग लिया है. उनकी इसी भावना से सारे इंतजाम और सारा काम सफल होने जा रहा है’.
दिव्यांग अभ्यर्थियों ने भी की प्रशासन की सराहना: वहीं, आपको बता दें कि दिव्यांग अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए सरकार द्वारा की गई परिवहन व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर स्तर पर बेहतरीन और पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिससे उन्हें बिना किसी कठिनाई के परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिला. ऐसा पहली बार है जब हरियाणा में परीक्षा के लिए इतने सही तरीके से इंतजाम किए गए हैं.