दुलीना जेल में गैंगवार, खूनी सघर्ष में तीन घायल

235
SHARE

झज्जर।

हरियाणा के झज्जर जिले की दुलीना जेल में गैंगवार का मामला सामने आया है। यहां दो गैंगस्टर के बीच छिड़े खूनी संघर्ष में तीन बंदी घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं मामले की जांच पुलिस कर रही है।

जानकारी के मुताबिक झज्जर की दुलीना जेल में कारोर व रिठौली गैंग के सदस्य बंद है। इन गुटों में झगड़ा हो गया जिसमे तीन बंदी घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। झगड़े के दौरान चम्मच से नुकीला हथियार बनाया गया था उसी से जानलेवा हमला किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घायलों की पहचान बिजय अजय, हंसराज के रूप में हुई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal