गैंगस्टर वेंकट गर्ग का साथी गिरफ्तार, फरार होने के लिए पुल से लगाई छलांग

SHARE

यमुनानगर  : यमुनानगर के सढौरा में 13 सितंबर की रात इमीग्रेशन कारोबारी मलिक के घर पर हुई फायरिंग और 30 लाख की फिरौती मांग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गैंगस्टर वेंकट गर्ग के इशारे पर फायरिंग करने वाले दूसरे आरोपी आदित्य को CIA टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए स्टाफ कार्यालय ला रही थी, तभी उसने उल्टी का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और अचानक भागने की कोशिश की। आरोपी ने भागते हुए पुल से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे नीचे से उठाकर सिविल अस्पताल यमुनानगर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

जांच अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इससे पहले इसी मामले में आरोपी साहिल को 22 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के दौरान उसने भी भागने का प्रयास किया था, जिसमें उसकी टांग टूट गई थी। पुलिस को दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे की उम्मीद है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।