रेवाड़ी से लाकर गैस सिलेंडर की गुड़गांव में हो रही थी कालाबाजारी, एक काबू, 100 सिलेंडर बरामद

SHARE

गुड़गांव: रेवाड़ी से गुड़गांव लाकर घरेलू सिलेंडर की कालाबाजारी किए जाने का भंडाफोड़ सीएम फ्लाइंग की टीम ने किया है। टीम ने एक व्यक्ति को 100 सिलेंडर के साथ काबू कर लिया है। मानेसर थाना पुलिस को शिकायत देकर सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है।

सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि एनएसजी के पास एक दिल्ली नंबर की लोडिंग गाड़ी में घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही है। इस पर सीएम फ्लाइंग की टीम मौके पर पहुंची और एक युवक को काबू किया जिसकी पहचान बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी हरि सिंह के रूप में हुई। उसने बताया कि वह इंडेन गैस के सिलेंडर की गाड़ी रेवाड़ी से लेकर आया है।

यह गाड़ी धीरज की है जिसके कहने पर वह 1500 रुपए प्रति सिलेंडर गुड़गांव में बेचता है जबकि वह रेवाड़ी से 870 रुपए प्रति सिलेंडर लाता था। फिलहाल टीम ने आरोपी हरि सिंह के कब्जे से 100 सिलेंडर बरामद किए हैं। उसके खिलाफ मानेसर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।