गौतम सरदाना ने कार्यकर्ताओं से भिवानी नगर परिषद में कमल खिलाने का किया आह्वान

198
SHARE

भिवानी में कमल का फूल खिलाने के लिए सभी कार्यकर्ता करे जी-जान से मेहनत :

भिवानी:

जिला कार्यालय भाजपा में आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर शहर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक महत्वूपर्ण बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में नगर परिषद चुनाव के प्रभारी एवं हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इससे पहले बैठक में पहुंचने पर गौरत सरदाना का जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदराम धानिया ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गौरत सरदाना ने कहा कि भाजपा जनता पार्टी का उम्मीदवार का निशान कमल का फूल है। हम सभी कार्यकर्ताओं को कमल के फूल के लिए वोट मांगने है तथा सभी कार्यकर्ताओं को जी-जान से मेहनत करते हुए भिवानी में कमल का फूल खिलाने का काम करना हैं।

उन्होंने शक्ति केंद्र प्रमुख व पालकों को जल्द से जल्द उनके अंतर्गत आने वाली बूथ समितियां पूरी करने के निर्देश दिए कि कार्यकर्ता जल्द से जल्द बूथ समितियां तैयार कर लें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी पांच से 15 मार्च तक नए वोट बनाने का जनसंपर्क अभियान चलाना है। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को भाजपा द्वारा नवमतदाता दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘मेरा पहला वोट देश के नाम से एक अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर विरेंद्र कौशिक, संदीप श्योराण, रणसिंह यादव, मनोहर लाल, जिला महामंत्री बृजपाल सिंह तंवर, जिला महामंत्री हर्षवधन मान, अमित वाल्मिकी, शकुंतला प्रधान, कविता राजपूत, राजेश सांकरोडिय़ा, राघवेंद्र आर्य, शिवकुमार पाराशर, अरविंद पुंडीर, जिला सह मीडिया प्रभारी रोहताश चौहान, राजेंद्र शर्मा, मीना परमार, बिजेंद्र बडग़ुज्जर, बबीता तंवर, ओमप्रकाश वर्मा, सुनील नंबरदार, राजेश धनखड़, संज दुआ, राजेश गौरा, विनोद शर्मा, कुलदीप वालिया, हर्षदीप डुडेजा, मुकेश सोढ़ी, रमेश पचेरवाल, केके ग्रोवर, मुकेश रहेजा, इंद्र केडिया, अमित कौशिक, अनिल सोनी, भवानी प्रताप, विनोद चावला, सुभाष तंवर, धर्मेंद्र जिंदल, दीपक कौशिक, अजय शर्मा, सुरेश सैन सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal