बुलेट के पटाखे बजाने वालों को दी चेतावनी, कहा- अपने एरिया में नहीं चलने दूंगी हवाबाजी

SHARE

अंबाला  : अंबाला में इन दिनों युवा बुलेट के पटाखे बजा बजाकर हवा बाजी करते हैं, जिसकी वजह से एक तो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो दूसरी तरफ कई बार हादसे भी हो जाते हैं। वहीं डीजीपी हरियाणा के निर्देश पर आज अंबाला शहर सेक्टर-9 थाना की दबंग SHO सुनीता ढाका खुद सड़कों पर उतर गई और हवा बाजी करने वाले युवाओं के चालान काटे। महिला SHO बोली कि अपने एरिया में यह हवा बाजी नहीं चलने दूंगी।

इस दौरान किसी का 10000 रुपए तो किसी का 15000 रुपए का चालान कटा, जिससे एक तो उन युवाओं को सबक मिलेगा। दूसरा उन्हें जो ऐसी हरकतें करने की कोशिश करते हैं। महिला SHO सुनीता ढाका ने बुलेट से पटाखे बचाने वाले बच्चों के परिजनों से अपील की है कि अपने बच्चों को भारी वाहन ना दें। आजकल बच्चों के लिए बहुत सी सहूलियत है। उसका इस्तेमाल किया जाए और अगर चालान कट जाता है तो फिर आकर पुलिस से इसके लिए माफी ना मांगे।