गीता में बाल्य अवस्था से लेकर बुढ़ापे तक की व्यथाओं का है समाधान: घनश्याम सर्राफ

2
SHARE
भिवानी।
विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि गीता में बाल्य अवस्था से लेकर बुढ़ापे तक की व्यथाओं का समाधान है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को गीता के ज्ञान से जोडक़र ही एक सभ्य समाज का निर्माण संभव हो सकता है। बीजेपी सरकार की
कथनी व करनी एक और गीता में बताए मार्ग पर चलकर अंत्योदय की भावना से कार्य करती है। महोत्सव के समापन पर विधायक एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
विधायक सर्राफ ने बुधवार को स्थानीय हुड्डा पार्क में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि यज्ञमान के रूप में शामिल हुए व हवन में पूर्णाहूति डाली। विधायक व डीसी ने गीता महोत्सव की प्रर्दशनी में शिक्षण संस्थानों, धार्मिक व सामाजिक संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली की जानकारी ली और सैल्फी प्वांइट पर सैल्फी भी ली।
विधायक सर्राफ ने महोत्सव में अपना संदेश देते हुए कहा कि केवल आधारभूत ढ़ाचा बनाना ही विकास नहीं है बल्कि युवा पीढ़ी में संस्कारों का विकास और समाज में हमारी समृद्घ संस्कृति के प्रति चेतना जागृत करनी भी जरूरी है। गीता व्यक्ति को जीवन में अपने लक्ष्य को पहचान कर विकास के पथ पर निरंतर आगे बढऩे की सिख देती है। उन्होंने कहा कि हम खुश किस्मत है कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश हरियाणा की धरती पर ही दिया था।
आचार्यों, प्रबुद्घ नागरिकों व गीता मनीषियों ने करवाया गीता हवन यज्ञ
तीन दिवसीय गीता महोत्सव के तीसरे दिन भी हवन-यज्ञ से शुभारंभ किया। आचार्य सुरेश आदि ने हवन करवाया और मंत्रोच्चारण किया। विधायक घनश्याम सर्राफ, डीसी महावीर कौशिक, सीटीएम विपिन कुमार, एसडीएम महेश कुमार ने हवन में पूर्णाहुति डाली और श्रीमदभगद्गीता के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। हवन में आरएसएस से प्रदीप शास्त्री, ठा. विक्रम सिंह, बिशंबर अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता, डीडीईओ संतोष नागर, पशुपालन उपनिदेशक डॉ रविन्द्र सहरावत, डॉ. राजेश जांखड, डॉ. विरेन्द्र श्योरण, ओपी नंदवानी, डॉ. मुरलीधर शास्त्री, डॉ. अनिल गौड़, श्री कृष्ण कृपा समिति से डॉ. विनोद छाबड़ा, सुभाष आहुजा, चंद्र ककड़, श्याम जुनेजा, जहर गिरी आश्रम आचार्य, विजय सिंहमार, रमेश सैनी, डॉ. मनोज शर्मा, मुकेश गौड के भाई श्रीगौड, सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
गीता महोत्सव प्रर्दशनी में सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केंद्र
स्टॉलों के माध्यम से सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं एवं विभिन्न विभागों ने दी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी
तीन दिवसीय अंतराष्टï्रीय गीता महोत्सव में सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर विभागों द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर विद्यार्थियों, आमजन ने सेल्फी ली। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं एवं विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी के माध्य से योजनाओं, सेवाओं की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों को कानूनी रूप से जागरूक किया गया।
विभिन्न स्कूली बच्चों एवं कलाकारों द्वारा गीता पर आधारित प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि राजेश चेतन, लीला कलां मंच रोहतक ने भी गीता महोत्सव को रंगमय किया
अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि रोजश चेतन ने अपने हास्य कला से सभी को हसाया और हसाते हसाते गीता के महत्व को बताया। उन्होंने दो पंक्तियों में गीता का सार बताया। इसी प्रकार से लीला कलां मंच रोहतक ने हरियाणावी संस्कृति के कार्यक्रम को प्रस्तुत कर रंगमय माहौल बनाया। इसके अलावा कुड़ल से चंदगीनाथ की बीन पार्टी ने शानदार प्रस्तुति दी। बीन की स्वर लहरी व ढोल नगाड़े से मुख्य मेहमानों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आर्यन पब्लिक स्कूल, उत्तीमबाई स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, सेंट जेवीएन स्कूल, एसआरएस स्कूल, डीएवी पुलिस पब्लिक के विद्यार्थियों ने शानदार भगवान श्री कृष्ण के संदेश व महाभारत पर आधारित जोरदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा शानदार रंगोली बनाई गर्ई, हर कोई वहां पर सेल्फी लेता नजर आया। कार्यक्रम में एलडीएम राहुल सिंह, डॉ. नसीब धनखड़, दिनेश यादव, राज कुमार नागल, साधु-संत, विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के समापन पर निकाली गई शोभा यात्रा
गीतामय हुआ छोटी कांशी भिवानी, विधायक घनश्याम सर्राफ ने झंडी दिखाकर कर शोभा यात्रा को किया रवाना
नगर में निकाली गई भव्य गीता शोभा यात्रा जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के समापन पर भव्य गीता शोभा यात्रा निकाला गई। गीता जी की पूजा-अर्चना के बाद शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में श्रीकृष्ण के गीता उपदेश, कृष्ण-सुदामा का मिलन आदि झांकियां शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण रही। विधायक घनश्याम सर्राफ ने शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शोभा यात्रा हुडा पार्क से शुरू होकर चिडिय़ा घर रोड़, पुरान बस स्टैंड से होते हुए घंटाघर चौक, कृष्णा कॉलोनी, वैश्य कॉलेज होते हुए बीटीएम चौक, रैस्ट हाउस, बासिया भवन से वापिस हुड्डïा पार्क में संपन्न हुई। शोभा यात्रा में वैश्य मॉडल स्कूल, टीआईटी स्कूल, लिटिल हार्ट सीनियर स्कूल, हालुवासिया स्कूल, केएम पब्लिक स्कूल, उत्तमी बाई स्कूल, ज़ी लिट्रा स्कूल, जगदीश पुत्री पाठशाला, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, भिवानी पब्लिक स्कूल भिवानी, जीएसएसएस स्कूल भिवानी, जीजीएसएसएस स्कूल लोहारू, जीडी गोयंका स्कूल भिवानी, आर्यन स्कूल भिवानी, शिशु भारती स्कूल भिवानी, पंडित सीता राम शास्त्री स्कूल भिवानी, डीएवी सी.से. स्कूल, जन सेवा विद्या विहार भिवान, जीजीएसएसएस स्कूल भिवानी और एसआरएस स्कूल ने झांकियों के माध्यम से गीता के उपदेश का संदेश दिया। शोभा यात्रा में भगवान श्री कृष्ण के उपदेश व लीलाओं को प्रदर्शित करती हुई झांकियां शामिल रही, जो नगर वासियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी। कलाकारों द्वारा बीन व नगाड़ा द्वारा दी गई प्रस्तुति भी लोगों का आकर्षण का केंद्र रही। नगर शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का धार्मिक व सामाजिक संस्थानों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। हुड्डा पार्क में वापस पहुंचने पर यहां अधिकारियों ने इसका स्वागत किया। पवित्र ग्रंथ गीता को रथ से मुख्य मंच तक लाया गया।