करनाल: करनाल जिले में जुंडला गेट क्षेत्र में एक दीवार पर कोयले से जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की फरौती मांगी है। सुबह जब लोगों ने इसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। धार्मिक स्थल की दीवार पर कोयले से लिखा था कि यह प्लाट 1 करोड़ का है। 50 लाख दो। अबकी बार लड़ाई नहीं, मौत होगी। इसके अलावा अन्य धमकी भरे शब्द और जमीन से संबंधित विवादित बातें भी दीवार पर लिखी मिलीं।
थाना शहर पुलिस ने बताया कि सम्पत्ति को लेकर धमकी दी गई है जोकि कोर्ट में मामला विचाराधीन है। एक पक्ष ने पुलिस को शिकायत दी कि किसी ने धार्मिक स्थल की दीवार पर धमकी लिखी है जिसमें फिरौती की मांग की गई है। थाना प्रभारी प्रवीन कुमार अनुसार दीवार पर लिखी आपत्तिजनक व आपराधिक शब्दों को पुतवा दिया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।