भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच सोने की कीमत हुई धड़ाम, जानिए कितना हुआ रेट

SHARE

 भारत-पाकिस्तान में टेंशन के बीच शुक्रवार को सोने का भाव गिर गया. इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी के भाव बढ़े, लेकिन स्थिर रहने की बजाय हिचकोले खाते रहे. कारोबारी सप्ताह के शुरूआत में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 93734 रुपए प्रति 10 ग्राम था।  गुरुवार तक ये भाव 97493 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. वहीं शुक्रवार दोपहर में सोने का भाव गिरा और 96647 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।  शाम होते-होते सोने का भाव 200 रुपए और गिर गया. वहीं चांदी 95726 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

इस कारोबारी सप्ताह के शुरूआत में चांदी 94100 प्रति किलो थी. भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच इसका भाव बढ़ा और चांदी 95774 रुपए किलो पर पहुंच गई देखा जाए तो सोने-चांदी के भाव को लेकर ये कारोबारी सप्ताह निवेशकों के लिए खुशियां लेकर और आया वहीं खरीदारों को फिर निराशा हुई है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 96416  रुपए, 23 कैरेट का रेट 96260030 रुपए, 22 कैरेट का रेट 88317 रुपए, 18 कैरेट का भाव 72312 रुपए,  14 कैरेट का रेट 56403 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 95726 रुपए प्रति किलो पर हुआ।