चंडीगढ़ : हरियाणा में चार नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलने जा रहे हैं। जिसकी तैयारी टेक्निकल एजुकेशन विभाग ने पूरी कर ली है, जिसकी घोषणा विधानसभा बजट सत्र की जाएगी। इनमें से एक कॉलेज तो सीएम सैनी के विधानसभा क्षेत्र लाडवा में खुलेगा। वहीं दूसरा शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के गांव में कॉलेज खोलने की योजना है। बाकी दो पटौदी और नारनौल में खोले जाएंगे।
प्रदेश में फिलहाल 27 सरकारी और 3 सरकार से संबंधित पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं। 11 कॉलेज सोसायटी द्वारा संचालित हैं। 127 प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज भी हैं। इनमें करीब 35 हजार विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। नए कॉलेज खुलने से सीटों की संख्या बढ़ेगी। इन कॉलेजों में स्टाफ को नई टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।