हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के खाली पड़े 7,005 पदों को भरे जाएंगे। इसके लिए सीएम नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है। इन पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। बता दें प्रदेश में आंगनवाड़ी वर्करों के 25,962 पदों में से 2,549 और हेल्परों के 25,450 पदों में से 4,439 पद खाली पड़े हैं।
गौर रहे कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने सरकार से आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के खाली पदों को कब तक भरने को लेकर सवाल पूछा था। इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने जल्द खाली पदों को भरने की बात कही थी। महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों के खाली पदों को भरने का प्रस्ताव विभाग के पास काफी दिन से विचाराधीन था।
वेटिंग लिस्ट वाले डॉक्टर भी जॉइन करेंगे
हरियाणा में 7,77 डॉक्टरों में से 531 डॉक्टरों ने जॉइन किया था। वेटिंग के बचे हुए डॉक्टरों को अब मौका दिया जाएगा। जल्द ही 200 डॉक्टर जॉइन करेंगे। अब तक राज्य में 200 डॉक्टरों की बायोमेट्रिक और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है।
101 सुपरवाइजरों की भर्ती की मांग
विभाग की ओर से दिसंबर 2022 और जून 2024 हो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को सुपरवाइजरों के 101 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग भेजी थी। जैसे ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से नियुक्ति की अनुशंसा प्राप्त होगी, सुपरवाइजरों के रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।