हरियाणा : हरियाणा में कुंवारों के लिए खुशखबरी आई है। जींद जिले में एक संस्था ने कुंवारों के लिए शादी का जुगाड़ बैठा दिया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु कर दी है।
हरियाणा में 250 से ज्यादा स्थानों पर बनाए जाएंगे पंजीकरण केन्द्र
बता दें कि अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जीन्द की ओर से 7 सितम्बर को युवाओं की शादी और आपस में पंसद करने का समारोह आयोजित करवाया जा रहा है जिसमें कई युवा हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में देश-प्रदेश से अग्रवाल समाज के दर्जनों राष्ट्रीय नेता मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। परिचय सम्मेलन के लिए हरियाणा में 250 से ज्यादा स्थानों पर पंजीकरण केन्द्र बनाए जाऐंगे।
जानें कौन-कौन करवा सकते हैं पंजीकरण
रामधन जैन व सावर गर्ग ने कहा कि जिन घरों में शादी के कुछ साल बाद पति या पत्नी की आकस्मिक मौत हो जाती है या फिर अवांछित कारणों से तलाक की घटना घट जाती है, ऐसे में दोबारा विवाह का स्थायी समाधान भी परिचय सम्मेलन ही है। इन सभी आवश्यकताओं के मद्देनजर जीन्द में यह विशाल परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।