हरियाणा के राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस बार अक्टूबर महीने से ही राशन कार्ड धारकों को बाजरा वितरित करना शुरु कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार सालभर एक तरह का अनाज खाना उपभोक्ताओं के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में विभाग ने सर्दी को देखते हुए कार्ड धारकों को बाजरा वितरित करने का फैसला लिया।
इतना दिया जाएगा बाजरा
खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि AAY परिवार के राशन कार्ड धारकों को 10 किलो बाजरा वितरित किया जाएगा। वहीं BPL परिवार के प्रत्येक सदस्य को 2-2 किलो बाजरा वितरित किया जाएगा।
राशनकार्ड धारकों को सिर्फ बाजरा ही नहीं बल्कि गेहूं भी दी जाएगी। AAY परिवार को 10 किलो बाजरा और 25 किलो गेहूं दी जाएगी। BPL परिवार के प्रत्येक सदस्य को 2 -2 किलो बाजर और 3 किलो गेहूं दी जाएगी।