फरीदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, अब चंद मिनटों में पहुंचेंगे नोएडा एयरपोर्ट, पढ़ें पूरी जानकारी

SHARE

फरीदाबाद : फरीदाबादवासियों के लिए अच्छी खबर आई है। अब फरीदाबाद जिले से नोएडा एयरपोर्ट तक की दूरी कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस.ढेसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

कुछ दिन पहले सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इसमें डी.एस. ढेसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नोएडा एयरपोर्ट के लिए बन रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को समय पर पूरा करने के लिए निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। कालिंदी कुंज मार्ग, जो दिल्ली और नोएडा के ट्रैफिक को राहत देने वाला है, उसके एलिवेटेड रोड सेक्शन पर भी काम तेज़ किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि कालिंदी कुंज मार्ग के एक किलोमीटर हिस्से के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा चुकी है, जिससे इसे जल्द ही कार्यान्वयन स्तर पर लाया जा सकेगा।

वहीं अधिकारियों ने यह भी बताया कि एसटीपी मिर्जापुर से मास्टर सीवर लाइन बिछाने का काम प्रगति पर है। खेड़ी ब्रिज से एसटीपी मिर्जापुर तक 1800 मिमी व्यास की लाइन बिछाई जा रही है। ग्रेटर फरीदाबाद में जलापूर्ति, सड़क और अन्य बुनियादी विकास कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाएगा।