किसानों के लिए Good News, अब एक दिन में बेच सकेंगे इतनी सरसों… सरकार ने जारी किया Notice

1
SHARE

चंडीगढ़:

हरियाणा सरकार ने राज्य के सरसों उत्पादक किसानों को बड़ी राहत देते हुए एक दिन में 40 क्विंटल तक सरसों बेचने की अनुमति दे दी है। इससे पहले, किसानों को एक दिन में केवल 25 क्विंटल सरसों बेचने की सीमा दी गई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

कृषि विभाग के निदेशक ने हैफेड के प्रबंध निदेशक (MD), हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के MD, नैफेड के स्टेट हेड और नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) के हरियाणा प्रमुख को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों को राशन डिपो के माध्यम से दी जाने वाली सहायता योजना के तहत लिया गया है। केंद्र सरकार की इस योजना में सरसों खरीद की सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत हरियाणा सरकार ने भी किसानों को यह राहत दी है।