जुई में करवाया जाएगा सब्जी मंडी का निर्माण, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने की घोषणा

163
SHARE

भिवानी :

जुई व आसपास के सब्जी उत्पादकों को अब सब्जी बेचने के लिए भिवानी व लोहारू नहीं जाना पड़ेेगा। जुई में सब्जी मंडी का निर्माण करवाया जाएगा ताकि किसान सब्जी उत्पादन व बागवानी के प्रति प्रोत्साहित हों और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलें। यह घोषणा कृषि एवं पशुपानल मंत्री जेपी दलाल ने जुई अनाज मंडी के निरीक्षण के दौरान यहां आढतियों व किसानों की मांग पर गौर करते हुए की। इस दौरान आढतियों व किसानों ने कृषि मंत्री दलाल से मांग करते हुए कहा कि भिवानी व लोहारू की दूरी जुई से 30-30 किमी की दूर पर हैं।

ऐसे में सब्जी उत्पादक किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसके साथ-साथ आढतियों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों व आढ़तियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए जुई अनाज मंडी के पास ही सब्जी मंडी का निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे अनाज मंडी भी आबाद होगी, जिससे किसानों व आढ़तियों को लाभ होगा। कृषि मंत्री दलाल ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बिक्री में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मंडी में किसानों को बिजली-पानी समुचित मात्रा निर्बाध रूप से मिलना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मंडी में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहनी चाहिए। मंडी में नियमित रूप से सफाई हो। झरनों व बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था हो। फसल की उठान व्यवस्था भी सही। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी से बाहर फसल बिक्री के दौरान मार्केट फीस का पूरा ध्यान दिया जाए ताकि सरकार को नुकसान न हो। उन्होंने मंडी में आई गेहूं की ढेरी की नमी को भी चेक किया।

 अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal