भिवानी के बागवानों के लिए अच्छी खबर

384
SHARE

भिवानी।

बागवानी करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। गांव गिगनाऊ स्थित अर्ध-शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र में कलमी अमरूद की करीब चार हजार पौध (किस्म- हिसार सफेदा) बिक्री के लिए तैयार हैं। किसान को अमरूद का एक पौधा महज 100 रुपए में दिया जाएगा।

एक किसान चार हेक्टेयर तक के लिए पौध ले सकता है। बागवानी विभाग द्वारा अमरूद की एक हेक्टर पर 63 हजार 750 रुपए, सामान्य बाग पर तथा सघन बाग पर एक लाख 7 हजार 700 रुपए की सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि किसानों की आय बढ़ाने को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा जनवरी 2022 में गिगनाऊ में इंडो-इजराइल तकनीक पर आधारित अर्ध-शुष्क बागवानी केंद्र की स्थापना करवाई गई है। इस केंद्र में किसान फल-फूल, सब्जी आदि किसी भी किस्म के बीज देकर पौध तैयार करवा सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर शिमला मिर्च, टमाटर, खीरा, चेरी टमाटर, बैंगन आदि सब्जियों की पौधे तैयार कर आधे दाम पर किसानों को दी जाती हैं। इसके अलावा ड्रेगन फ्रूट, नाशपाती, अवकाडा, खजूर, बेर की पौध भी तैयार की जाएंगी, जिससे किसानों को सीधा लाभ होगा। उद्यान, अर्ध-शुष्क बागवानी केंद्र, गिगनाऊ के उप निदेशक डॉ. आत्म प्रकाश ने बताया कि अब इस केंद्र पर कलमी अमरूद की करीब चार हजार पौध बिक्री के लिए तैयार हैं। ये पौध किसान को 100 रुपए प्रति पौध के हिसाब से दी जाएंगी। जबकि, बाजार में इसके भाव 200 रुपए तक लिए जाते हैं। एक किसान चार हेक्टेयर तक के लिए पौध ले सकता है।

बागवानी विभाग द्वारा अमरूद की बागवानी पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र पर डॉ. राजेश कुमार फलदार पौधों के बाग के बारे में जानकारी दे रहे हैं। डॉ. राम स्वरूप साहू की पौध तथा डॉ. सचिन विभिन्न फल व सब्जियों की पौध के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इच्छुक व्यक्ति यहां से अमरूद की पौध ले सकते हैं। अमरूद के कलमी पौधे खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज में एक ID देनी जरूरी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal