हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है। अब महंगाई भत्ता 55 से बढ़ाकर 58 फीसदी कर दिया है। बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई 2025 से ही लागू हो जाएगा। नवंबर में सैलरी और पेंशन बढ़ी हुई मिलेगी। हरियाणा सरकार के वित्त विभाग ने आज इसकी घोषणा की है।
हरियाणा में 3 लाख नियमित कर्मचारी और 3 लाख पेंशनर्स हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। बढ़ा हुआ डीए और डीआर अक्टूबर 2025 के वेतन और पेंशन-पारिवारिक पेंशन के साथ भुगतान किया जाएगा। जुलाई से सितंबर महीने तक का बकाया भी खातों में दिया जाएगा।
अप्रैल में बढ़ा था 2 प्रतिशत
इससे पहले अप्रैल 2025 में हरियाणा सरकार ने डीए 53 से बढ़ाकर 55 प्रतिशत किया था। तब सरकार ने 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, लेकिन इस बार डीए एक फीसदी अधिक बढ़ाया है। इसमें अब 3 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का अनुबंध दो महीने के लिए बढ़ा
हरियाणा सरकार ने आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 के तहत स्वीकृत पदों के समक्ष विभिन्न विभागों, बोर्ड-निगमों तथा सार्वजनिक उपक्रमों में लगे कर्मचारियों की अनुबंध दो महीने के लिए बढ़ा दिया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बढ़ा अनुबंध 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इससे पहले इन कर्मचारियों की अनुबंध अवधि एक अगस्त से 30 सितंबर तक बढ़ाई गई थी। बढ़ाए गए अनुबंध के तहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएन) द्वारा 25 मार्च को जारी ज्ञापन में दी गई शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा।

















