Haryana में पंचायतों के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने 368 करोड़ रुपये की दी सौगात

0
SHARE

चंडीगढ़ : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश में पंचायतों को 368 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह दौरान मुख्यमंत्री ने 233 करोड़ रुपए की लागत के 923 विकास कार्यों का उद्घाटन तथा 135 करोड़ रुपए की लागत के 413 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने की दिशा में 22 जिला परिषदों, 142 पंचायत समितियों और 5388 ग्राम पंचायतों को स्टाम्प ड्यूटी के अंश के रूप में 573 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 511 ग्राम पंचायतों को महिला चौपालों के निर्माण के लिए 18.28 करोड़ रुपए भी जारी किए। साथ ही, 411 जिला परिषद सदस्यों तथा 3081 पंचायत समिति सदस्यों को 1.45 करोड़ रुपए की मानदेय राशि भी जारी की।

मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना का हुआ शुभारंभ : समारोह दौरान, नायब सैनी ने मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना का भी शुभारंभकिया। इसके तहत उन पंचायतों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे जो शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, कृषि उत्पादकता, डिजीटल संपर्क और टिकाऊ बुनियादी ढांचे जैसे सामाजिक-आर्थिक मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। जनसंख्या के आधार पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायतों को 51 लाख रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाली पंचायतों को 31 लाख रुपए तथा तीसरे स्थान वाली पंचायत को 21 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि स्थानीय विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी।

71 हजार निर्वाचित प्रतिनिधियों को दी जाएगी रिफ्रैशर ट्रेनिंग : मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को सशक्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ट्रेनिंग किट दिए जाने का भी शुभारंभ किया। इस अभियान में प्रदेश के सभी 71 हजार निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस एक साल में रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग दौरान प्रतिनिधियों को पड़ोसी राज्यों के सर्वोत्तम ग्रामीण मॉडल्स का अध्ययन करने के लिए भ्रमण पर भी ले जाया जाएगा। समारोह दौरान सैनी ने मेरा गांव-मेरी धरोहर तथा मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना की पुस्तिका का विमोचन भी किया। प्रत्येक जिले से एक कहानी (22 कहानियों) को ‘मेरा गांव मेरी धरोहर पुस्तक में संकलित किया गया है। यह पुस्तक हरियाणा की ग्रामीण धरोहर को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगी।

41,591 नए लाभार्थियों को पैंशन लाभ किया वितरित

मुख्यमंत्री ने समारोह स्थल से ही प्रदेशभर में विभिन्न पैंशन योजनाओं के 41,591 नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ देते हुए सीधे उनके बैंक खातों में राशि जारी की। इन लाभार्थियों के खातों में 12 करोड़ 59 लाख रुपए डाले गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बुढ़ापा व दिव्यांग पेंशन आदि को प्रो-एक्टिव मोड पर बनाने का काम किया है। अब इनके लिए किसी को भी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। आज घर बैठे ही स्वत पैंशन बन जाती है।