हरियाणावासियों के लिए Good News, दिल्ली जाने का सफर होगा और आसान, ये सड़क फिर होगी तैयार

SHARE

हरियाणा : हरियाणावासियों के राहत की खबर आई है। अब दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा। हरियाणा को दिल्ली से जोड़ने वाली सड़क (रोहतक रोड) को फिर से बनाया जाएगा।इस सड़क को बनाने में 14 महीने का समय लगेगा।

बताया जा रहा है कि रोहतक रोड को फिर से बनाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार ने इस प्रोजेक्ट को लोक निर्माण विभाग (PWD) से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को ट्रांसफर कर दिया है। दिल्ली सरकार के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस सड़क का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों से कई शिकायतें मिलने के बाद और निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है। मानसून के मौसम के बाद भी लगातार जलभराव के कारण सड़क की हालत खराब हो गई है, जिसका मुख्य कारण सीवर का ओवरफ्लो है।