पानीपत से दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी, ये बांधा हुई दूर…अब Travel करना होगा आसान

0
SHARE

पानीपत : हरियाणा के पानीपत से दिल्ली से जाने वाले वाहन चालकों के लिए के बड़ी राहत भरी हैं।   एक साल बाद कुंडली बॉर्डर खोल दिया गया है। पानीपत से दिल्ली जाने वाली सभी लेन खुलने के बाद आज यहां से वाहनों की आवाजाही खुल जाएगी।

जानकारी के अनुसार पानीपत से दिल्ली की एक लेन में कुछ मलबा बचा है, इसे भी दोपहर तक खाली कर हाईवे को खोल दिया जाएगा। पानीपत से दिल्ली जाने वाली एक लेन से मलबे की सफाई कराई गई है। अब दोनों फ्लाईओवरों को पूरी तरह से खोल दिया गया है और यातायात सुचारु रूप से गुजर रहा है। एक साल से हाईवे सिर्फ एक-एक लेन ही खुली थी, इससे रोजाना वाहन चालकों को जाम में फंसना पड़ता था।

दुकानदार, कारोबारी और उद्योगपतियों के साथ दैनिक नौकरीपेशा करने वाले लोग कई बार हाईवे खोलने की मांग उठा चुके थे। बता दें कि शंभू बॉर्डर खोले जाने के बाद अब कुंडली बार्डर पर हाईवे को पूरी तरह से खोल दिया है।