खुशखबरी: यूएचबीवीएन ने ALM और SA कर्मचारियों की वेतन वृद्धि को दी मंजूरी

SHARE

हरियाणा   : खबर सामने आ रही है कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यूएचबीवीएन) ने नए नियुक्त सहायक लाइनमैन (एएलएम) और कार्यालय सहयोगी (एसए) कर्मचारियों के वेतन वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इसके तहत यूएचबीवीएन में तैनात 2,270 कर्मचारियों के भर्ती के बाद रुके हुए इंक्रीमेंट लगेंगे।

बता दें कि साल 2023 में एचवीपीएन में 400, डीएचबीवीएन में 830 और यूएचबीवीएन में 2270 एएलएम और एसए की नई नियुक्तियां हुई थीं। इसके बाद एचवीपीएन और डीएचबीवीएन के कर्मचारियों के तीन फीसदी इंक्रीमेंट लग गए थे जबकि पांच हजार दिव्यांग कर्मचारियों की ओर से हाईकोर्ट में केस करने के कारण यूएचबीवीएन के नए कर्मचारियों के इंक्रीमेंट रोक दिए गए थे जोकि अब बहाल करके एक जुलाई 2025 से वार्षिक वेतन वृद्धि देने का फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद इन कर्मचारियों के वेतनमान को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के समान हो जाएगा।