राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज कबड्डी में राजकीय महाविद्यालय भिवानी बना विजेता

73
SHARE

भिवानी।

उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा 26-27 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान फरीदाबाद में राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भिवानी के महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम के भिवानी में पहुंचने पर टीम इंचार्ज डॉ. वजीर सिंह एंव कोच अटल का खिलाडिय़ों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. महेंद्र शर्मा एवं वरिष्ठ प्रो. विरेंद्र फोगाट ने एक बार पुन: विजेता बनकर महाविद्यालय का नाम रोशन करने पर टीम इंचार्ज एवं कबड्डी खिलाडिय़ों को बधाई दी।
इस बारे में जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्रैस प्रभारी डॉ. जगवीर सिंह मान ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डेढ़ दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया जिसके फाइनल मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय भिवानी की टीम ने राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ को 33-26 के अंतर से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। महाविद्यालय के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में इंटर यूनिवर्सिटी व राज्य स्तरीय के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों डॉ. मितेश शर्मा, वजीर सिंह एवं डॉ. कपिल शर्मा का अहम योगदान रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक विरेंद्र फोगाट, जगबीर श्योरान, भीम सिंह, जगवीर सिंह मान, मितेश शर्मा, वजीर सिंह, कपिल शर्मा, पवन मितल, देवेंद्र दलाल, कुलवीर सिंह, पंकज शर्मा, सुरेंद्र नरवाल सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal