धर्म और जाति के नाम पर बांटती है सरकार’, वक्फ बोर्ड बिल पर अशोक अरोड़ा का BJP पर हमला

0
SHARE

कुरुक्षेत्र: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। संसद में वक्फ बोर्ड पर चर्चा पर उन्होनें कहा कि इस सरकार का मकसद ही जाति और धर्म की राजनीति कर देश को बांटने का है। ये जरूरी चीजों से ध्यान हटाकर ऐसे मुद्दे बात पर बात करना चाहती है। उन्होनें कहा कि अगर सही सरकार होती तो बढ़ती मंहगाई, बढ़ते अपराध और नशे पर चर्चा की जाती, लेकिन ये ऐसे ही मुद्दों पर राजनीति करना चाहती है।

कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि अगर इस सरकार को बात करनी थी तो महाकुंभ में हुई मौतों पर बहस करनी चाहिए थी, जहां लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया। लेकिन असल मुद्दों से दूर इन्हें बस जाति और धर्म पर बांटने का काम करना चाहती है। इस बिल ये सरकार बताना चाहती है कि हम मुस्लिमों के खिलाफ हैं। लेकिन सरकार का काम किसी को तंग करना तो किसी को तंग करने का नहीं होना चाहिए।

इनकम बढ़ने का दावा फेल- अरोड़ा

वहीं विधायक ने कहा कि सैनी सरकार एक तरफ तो दावा कर रही है कि प्रति व्यक्ति इनकम बढ़ गई है लेकिन अगर आय बढ़ी हो तो फिर हरियाणा में कैसे 75 प्रतिशत बीपीएल कार्ड बन गए। उन्होनें कहा कि सरकार महिलाओं के सम्मान की बात तो करती है लेकिन महिलाओं व कर्मचारियों पर लाठियां बरसाने का भी काम कर रही है, इसका उदाहरण कुरक्षेत्र में देख चुके हैं। ऐसे मुद्दों को लेकर उन्होंने विधानसभा में आवाज उठाई थी।