सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू कर रही है: दुष्यंत चौटाला

97
SHARE

भिवानी।  

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान, कमेरे और मजदूर के जीवन में खुशहाली लाने के लिए निरतंर नई-नई कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाया जा रहा है। टेल के अंतिम छोर पर पानी पहुंचाने के लिए माइनरों का जीर्णोद्घार करवाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 500 करोड़ रूपए की राशि शीघ्र ही प्राप्त होगी, जिससे किसानों की बकाया मुआवजा राशि का भुगतान होगा। फसल मुआवजा के लिए किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
चौटाला सोमवार को गांव मंढ़ाणा, सुई, नाथुवास, खरक और सैय में जन समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा चौटाला का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों द्वारा गांवों में गलियों, तालाबों व शमशान घाटों के नव निर्माण आदि करवाएं जाने वाले कार्यों की मांग पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा शिव धाम योजना के तहत सभी गांवों के मुक्ति-धामों में शेड निर्माण करने, चारदीवारी बनाने और समुचित पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने आदि का काम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत गांवों में तालाबों का जीर्णोद्घार किया जा रहा है। उन्होंने गांव मंढ़ाणा के तालाब को अमृत सरोवर में लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदशे में शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास करवाया जा रहा है, जिसमें गांव में ई-लाईब्रेरी, व्यायामशाला, ओपन जिम बनाना व फिरनियों पर लाइट लगवाना आदि शामिल हैं। फिरनियों में लाइट लगने से गांव भी शहरों की तरह रोशन होंगे और सीसीटीवी कैमरों से गांव सुरक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान है, इसी के चलते गांवों में लाईब्रेरी बनवाई जा रही है ताकि गांवों के बच्चे अपने घर के नजदीक ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर सकें। इससे बच्चों को शहर में जाने की जरूरत नही है और बच्चों का समय तथा पैसे दोनो की बचत होती है।
उप मुख्यमंत्री श्री चौटाला ने कहा कि सरकार व्यवस्था को सुधारने का काम कर रही है। सरकार ने भावंातर भरपाई योजना और फसल बीमा योजना से किसानों को जोखिम मुक्त किया है। आज किसान के खेत से उसकी फसल खरीदी जा रही है, जबकि पहले किसान को कई दिनों तक मंडियों में फसल बेचने के लिए अपने ट्रैक्टर में ही सोना पड़ता था।  आज किसानों को फसल का पूरा भाव मिल रहा है और फसलों के दाम 48 घंटे के अंदर किसानों के खाते में भेजे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेतों में बारिस से जलभराव की समस्या के निदान के लिए सरकार ने विशेष योजना तैयार कर कार्य किया है, इससे हल्का बवानीखेड़ा के मुढ़ाल, धनाना, तालु, तिगड़ाना, मिताथल, चांग, गुजरानी, मंढ़ाणा, जाटू लुहारी, पुर, खरक, कलिंगा आदि अनेक गांवों के किसानों को बड़ी राहत मिली है। यहां पर पाइप लाइन डालकर पानी निकासी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहित लागू होने से पहले सडक़ों के नवनिर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी जाएगी, इससे प्रदेश में शेष बची सडक़ों का कार्य शुरू हो जाएगा, जिसमें जिला भिवानी की सडक़ें भी हैं।
उन्होंने कहा कि आज घर बैठे लोगों को ऑन लाइन सुविधाएं मिल रही हैं। सरकार ने 600 सरकारी सेवाओं ऑनलाइन कर दिया है, परिणाम स्वरूप सीएससी सेंटर के माध्यम से घर के पास से ही लोग सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज 20 रुपए में जमीन की फर्द निकल जाती है। आज घर बैठे बुढ़ापा पेंशन, राशन कार्ड, पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार पारदर्शिता के साथ लोगों सेवाएं प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष जोगे्रंद्र सिंह बागनवाला, प्रदेश संगठन सचिव विजय सिंह गोठड़ा, हल्का अध्यक्ष राजवीर तालु, जगदीश धनाना, ईश्वर मान, बल्लू बामला, राजेन्द्र कस्वा, आजाद गिल, सुरेन्द्र राठी, जितेन्द्र शर्मा, जसबीर जमालपुर, गुड्डïी लांग्यान, सीता राम सिंगल, शंकर आहुजा, कपूर वाल्मीकी, सिलोचना पोटलिया, राजेश धनाना, बलवंत, रामेश्वर चांग, मनोज यादव, मदन जूस वाला, दीपक सिवाड़ा, पंकज महता, सतीश गिल, विरेन्द्र मुंढ़ाल, सुभाष सुई, वेद सहरावत, संजय कारखल, बिट्टïू खरक, जितेन्द्र रिवाड़ा खेड़ा, रविन्द्र पटौदी, ऋषि पाल फोगाट, कृष्ण बजीना, सोमवीर ढ़ाणीमाहू, प्रदीप गोयल, देवेन्द्र नकीपुर, राजू मेहरा, राजेश ग्रेवाल, अजीत तंवर, विरेन्द्र बापौड़ा सहित सभी गांवों के सरपंच मौजूद थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal