केंद्र व प्रदेश में गरीबों की सरकार: सांसद डॉ. डीपी वत्स

182
SHARE

गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही है अनेक योजनाएं, आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी योजना: राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. डीपी वत्स

भिवानी।

राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. डीपी वत्स ने आज स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित आयुष्मान भारत कार्यक्रम का अंत्योदय परिवारों तक विस्तारीकरण योजना कार्यक्रम के तहत 17 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड दिए। जिन लाभार्थियों को ये कार्ड दिए गए उनमें शार्मिला, अमित कुमार, नवनीत कुमार, शांति देवी, बिक्की कुमार तनुजा, शारदा, चित्रा, विनोद महतो, दीपक कुमार, आयुष्मान, देवेन्द्र, महेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, संतोष व विक्रम शामिल है। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबांधित करते हुए डॉ. वत्स ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। पहले आयुष्मान योजना अनूसूचित जाति से संबंधित बीपीएल परिवारों को दी जाती थी, परंतु बीमारी किसी जाति या आर्थिक स्थिति देखकर नहीं आती है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ध्येय है कि समाज के हर वर्ग के गरीब व्यक्ति को उसकी बीमारी का ईलाज मिल सके इसके लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की गई है। यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है जिससे गरीब व्यक्ति को स्वास्थ्य का लाभ मुफ्त में मिलेगा। वे सोमवार को पंचायत भवन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के श्ुाभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए। राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मानना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य् सेवाएं हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है, जो उसे अवश्य मिलना चाहिए। इसलिए मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में एसईसीसी सूची में शामिल परिवारों के अलावा ऐसे सभी परिवारों, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। एसईसीसी डाटा के अलावा इस योजना में शामिल किए जाने वाले अन्य परिवारों का पांच लाख रुपये तक का मेडिकल खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। इसी प्रयास को अब मूर्तरूप देते हुए लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य देश में जरूरतमंद व वंचितों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना था। हरियाणा में भी एसईसीसी सूची के अनुसार पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अधिक से अधिक गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मुहैया करवाने के उद्देश्य से अन्तोदय परिवारों की वार्षिक आमदनी सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया गया है। उप सिविल सर्जन डॉ. अनीता कत्याल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जिले में इस योजना के तहत एक लाख 40 हजार 768 परिवारों के चार लाख 59 हजार 375 लोगों को लाभ मिलेगा। इनमें से 87 हजार 507 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है और योजना को लेकर विभाग जोर-शोर से लगा हुआ है।

आज के कार्यक्रम में कुल 405 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिए गए। एसडीएम संदीप अग्रवाल, तहसीलदार आदित्य रंगा, उप सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार, उप सिविल सर्जन डॉ. अनीता कत्याल द्वारा अतिथियों को मोमंटो, शॉल व पौधे देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, हरियाणा योजना आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़, सीईओ जिला परिषद मनोज दलाल, डीआईओ पंकज बजाज, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, बीजेपी के जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, जेजेपी के जिला अध्यक्ष विजय गौठड़ा, बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बबीता तंवर व उपाध्यक्ष बबीता सोनी, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह, जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान व बजृपाल तंवर, सुनील वर्मा नंबरदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व गोल्डन कार्ड लाभार्थी मौजूद रहें।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulcha