रोहतक।
रोहतक के गांव नांदल में पोते ने अपनी ही दादी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात से पहले आरोपी युवक और उसके पिता का झगड़ा हो गया था। आरोपी का पिता अपनी मां के पास गया हुआ था। उसी दौरान युवक वहां आ गया और बीच-बचाव करने आई दादी पर फायरिंग कर दी। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव नांदल निवासी विजय उर्फ बिटू ने बताया कि वे 2 भाई है। उसका बड़ा भाई CRPF में नौकरी करता है। जिसके पास 2 लड़की और एक लड़का है। सोमवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे उसके भाई और भतीजे का आपस में झगड़ा हो गया। इस झगड़े के कारण उसका भाई श्रीनिवास अपनी मां के पास आ गया। अपनी मां चांदकौर को झगड़े के बारे में बताने लगा। इसी दौरान उसका भतीजा भी वहां पर आ गया। जो अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल लिए हुए था। उनके घर आने के बाद उसका भतीजा झगड़ा करने लगा। जब उसकी दादी ने अपने पोते को समझाने लगी तो उसने अपनी दादी पर ही गोली दाग दी। पोते ने दादी पर 2 फायर किए। गोली सीधी चांदकौर के सिर में लग गई।
गोली लगने के बाद बुजुर्ग के सिर से खून निकलने लगा और मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद उसका पोता भी वहां से फरार हो गया। इस घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें नांदल गांव में पोते द्वारा दादी को गोली मारने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आरोपी युवक अभी फरार चल रहा है। प्राथमिक जांच के अनुसार आपसी झगड़े के कारण ही हत्या हुई बताई जा रही है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal