क्रिकेट में ग्रीन वर्ल्ड का शानदार प्रदर्शन, ग्रीन इंडिया को हराकर क्लीन स्वीप

SHARE

भिवानी। गांव ढाणा नरसान में सामाजिक संस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति एवं सदाचारी शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में ग्रीन वर्ल्ड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रीन इंडिया को हराकर एक ही दिन में खेले गए तीनों मुकाबले जीत लिए। प्रतियोगिता में ग्रीन वर्ल्ड ने बेहतर खेल दिखाते हुए क्लीन स्वीप किया।

पहले मुकाबले में ग्रीन वर्ल्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाए। टीम की ओर से अमन कुमार ने मात्र 36 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली। सावन ने नाबाद 51 रन बनाए जबकि अशोक ने 22 गेंदों में नाबाद 40 रन जोड़े। विवेक यादव ने 24 और सक्षम ने 21 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन इंडिया की शुरुआत कमजोर रही। टीम की ओर से कपिल ने 35 गेंदों में अर्धशतक बनाया वहीं अवशेष कुमार ने 30 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेलकर संघर्ष किया लेकिन दयानंद, अशोक कुमार और अमन की सटीक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 167 रन पर सिमट गई और ग्रीन वर्ल्ड ने पहला मुकाबला अपने नाम किया।

दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर ग्रीन वर्ल्ड ने फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। अमन कुमार हलवासिया ने 65 रनों की प्रभावशाली पारी खेली। दयानंद ने 40 और अशोक कुमार ने 28 रन बनाए जबकि यश शर्मा ने 18 रन बनाए। जवाब में ग्रीन इंडिया की टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन अवशेष कुमार 38 रन पर आउट होते ही टीम दबाव में आ गई। कपिल ने 30 रन बनाए परंतु लगातार विकेट गिरने से ग्रीन इंडिया की पूरी टीम 135 रन पर ऑलआउट हो गई।