भिवानी। गांव ढाणा नरसान में सामाजिक संस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति एवं सदाचारी शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में ग्रीन वर्ल्ड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रीन इंडिया को हराकर एक ही दिन में खेले गए तीनों मुकाबले जीत लिए। प्रतियोगिता में ग्रीन वर्ल्ड ने बेहतर खेल दिखाते हुए क्लीन स्वीप किया।
दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर ग्रीन वर्ल्ड ने फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। अमन कुमार हलवासिया ने 65 रनों की प्रभावशाली पारी खेली। दयानंद ने 40 और अशोक कुमार ने 28 रन बनाए जबकि यश शर्मा ने 18 रन बनाए। जवाब में ग्रीन इंडिया की टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन अवशेष कुमार 38 रन पर आउट होते ही टीम दबाव में आ गई। कपिल ने 30 रन बनाए परंतु लगातार विकेट गिरने से ग्रीन इंडिया की पूरी टीम 135 रन पर ऑलआउट हो गई।

















