गुरुग्राम में शादी से पहले दूल्हे को धमकी:आरोपी बोला- मैरिज की तो अंजाम बुरा होगा, आज लेने हैं सात फेरे

180
SHARE

गुरुग्राम।

हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक को शादी से पहले ही जान से मारने की धमकियां मिल रही है। आज उसकी शादी होनी है, उससे पहले अलग-अलग नंबरों से उसके पास कॉल आई और जिस लड़की से रिश्ता तय है, उससे शादी नहीं करने की सलाह दी। वरना अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई। फरुखनगर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।दरअसल, गुरुग्राम के गांव करौला निवासी शेखर का गांव बंधवाड़ी निवासी एक युवती के साथ रिश्ता हुआ है। आज दोनों की शादी होने है

पीड़ित का आरोप है कि पिछले 4 दिनों से उसे लगातार अलग-अलग नंबर से कॉल आ रही हैं। कॉल करने वाले ने जिस लड़की से शादी तय हुई, उससे शादी नहीं करने की सलाह दी और शादी करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान शेखर के भाई दीपक ने इसकी शिकायत फरुखनगर थाना पुलिस को दी। साथ ही सुरक्षा की मांग की गई। चूंकि आज शादी है, ऐसे में कोई अनहोनी होने की आशंका उन्हें सता रही है। फरुखनगर थाना पुलिस ने जिस नंबर से शेखर के मोबाइल पर कॉल आई, उनकी जांच शुरू कर दी है। साथ ही अज्ञात पर धमकी का केस भी दर्ज किया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal