चंडीगढ़: हरियाणा में ग्रुप D पदों पर भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर से तेजी पकड़ रही है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन HSSC ने ग्रुप D की भर्तियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET-2025 आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए अभ्यर्थियों से आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखने की अपील की है।
हिम्मत सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ी सूचना समय पर सभी उम्मीदवारों को दे दी जाएगी, लेकिन सभी को चाहिए कि वे अभी से अपने पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आरक्षण से संबंधित दस्तावेज आदि तैयार रखें, ताकि आवेदन के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन स्वयं भरें। चेयरमैन ने बताया कि ग्रुप C के हालिया रजिस्ट्रेशन में कई अभ्यर्थियों ने दूसरों से फॉर्म भरवाया, जिससे कई तकनीकी गलतियां हुईं और उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा। ऐसे में ग्रुप D के अभ्यर्थियों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
3 साल बाद फिर से शुरू हुई CET प्रक्रिया
गौरतलब है कि हरियाणा में तीन साल बाद एक बार फिर CET परीक्षा प्रक्रिया शुरू की गई है। इस वर्ष वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल 16 जून तक खुला था, जिसमें लाखों युवाओं ने आवेदन किया। आयोग द्वारा 18 जुलाई को एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं।
अब सभी की नजरें ग्रुप D की CET परीक्षा पर टिकी हैं, जिसकी तैयारियों में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पूरी तरह जुटा हुआ है। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आयोग की वेबसाइट और आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर बनाए रखें।