गुड़गांव: सेक्टर-85 की एक सोसाइटी में विदेशी द्वारा नग्न अवस्था में बवाल मचाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विदेशी ने न केवल यहां सिक्योरिटी गार्ड को पीटकर तोड़फोड़ की बल्कि सोसाइटी में रहने वाली महिलाओं के समक्ष नग्न अवस्था में जाकर उनके साथ अभद्रता भी की। सोसाइटी निवासियों ने इसकी शिकायत खेड़कीदौला थाना पुलिस को दी। पुलिस मामलेे की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी अफ्रीका का रहने वाला है और नशे की हालत में उसने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी के संदर्भ में जानकारी संबंधित दूतावास को भेज दी गई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
आरोपियों के इस घटनाक्रम का लोगों ने वीडियो भी बना लिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति नग्न अवस्था में है और अपने उपर ही पेशाब कर रहा है। लोगों के साथ मारपीट करने और उनसे अभद्रता करने से रोकने के लिए कुछ लोगों द्वारा इस व्यक्ति को रोकने का प्रयास भी कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी मेडिकल वीजा पर भारत आया था।
सेक्टर-85 की पिरामिंड हाइट्स सोसाइटी के रहने वाले राज सैनी के मुताबिक, इस सोसाइटी का पजेशन कुछ समय पहले ही मिलने लगा है। इसमें ज्यादातर फ्लैट प्रॉपर्टी डीलर के पास हैं जिन्होंने किराए की लालच में फ्लैट विदेशी नागरिकों को भी किराए पर दिए हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस सोसाइटी में कई अफ्रीका, नाइजरिया समेत अन्य देशों के नागरिक रहते हैं जो असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। इस बारे में उन्होंने सोसाइटी की मेंटीनेंस एजेंसी को भी शिकायत दी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। कल रात को सोसाइटी में किराए पर रहने वाले दो विदेशी नशे की हालत में सोसाइटी में आए। आरोप है कि वह दोनों बिल्कुल नग्न अवस्था में सोसाइटी में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक लिया। आरोप यह भी है कि उन्होंने यहां मौजूद सिक्योरिटी गार्डों की पिटाई करने के साथ ही उनके मोबाइल भी तोड़ दिए। इसके साथ ही वह सोसाइटी में प्रवेश कर गए और कॉमन एरिया में अश्लील हरकतें करने लगे। सोसाइटी की महिलाओं से अभद्रता करने लगे। यहां मौजूद लोगों ने जब उन्हें रोका तो यह आरोपी उनसे भी अभद्रता करने लगे। इस पर उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत देकर मौके पर बुलाया।
पुलिस प्रवक्ता संदीप की मानें तो आरोपी के संदर्भ में सूचना दूतावास को दी गई है। पुलिस की मानें तो आरोपी की पहचान कैमरून देश के रहने वाले थॉमस एलेक्स के रूप में हुई है। मामले की जांच जारी है। आरोपी काे नवंबर 2025 तक वीजा मिला हुआ है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।