कावड़ यात्रा को लेकर तैयार गुड़गांव, ट्रैफिक पुलिस ने अलग लेन बनाई

SHARE

गुड़गांव: 11 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। हरिद्वार और गोमुख से कावड़ लेकर आने वाले कावड़ियों का भी जल्द ही गुड़गांव में प्रवेश शुरू हो जाएगा। कावड़ियों को इस बार कोई परेशानी न हो इसके लिए गुड़गांव पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर ली है। इस तैयारी के ब्लू प्रिंट को धरातल पर भी लागू करना शुरू कर दिया है ताकि कावड़ियों की यात्रा और यातायात भी बाधित न हो।

डीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार मोहन की मानें तो इस बार कावड़ियों की सुरक्षा और शहर के ट्रैफिक रूट पर नजर रखने के लिए ड्रोन की सहायता ली जाएगी। कावड़ियों के लिए अलग लेन बनाई गई है। शुरुआत में पैदल कावड़ियों को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। जैसे ही डाक कावड़ का समय नजदीक आएगा उसको लेकर भी ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की जा रही है। डीसीपी की मानें तो अब तक कावड़िए गुड़गांव में सरहौल, कापसहेड़ा, एमजी रोड और फरीदाबाद रोड की तरफ से गुड़गांव में प्रवेश करते थे, लेकिन इस बार द्वारका एक्सप्रेसवे का भी नया रास्ता उनके लिए खुल गया है। इस पर भी एनएचएआई के साथ मिलकर कावड़ियों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है।

डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन की मानें तो कावड़ियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए अलग लेन बनाने के साथ ही जगह-जगह पर कट बनाए गए हैं ताकि कावड़ियों को सड़क पार करने में कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा 23 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां विशेष तौर पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि वह कावड़ियों के साथ-साथ ट्रैफिक मूवमेंट पर भी नजर रखी जा सके। उन्होंने बताया कि इस बार दो ड्रोन के जरिए कावड़ियों और ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी। जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट भी किया जा सकता है। फिलहाल एनएचएआई और जिला प्रशासन के साथ मिलकर सड़क किनारे अलग लेन तैयार की जा रही है। सरहौल बॉर्डर से हीरो होंडा चौक तक अलग लेन तैयार कर ली गई है। जल्द ही शेष एरिया में भी अलग व्यवस्था कर ली जाएगी।

आपको बता दें कि 11 जुलाई से सावन माह शुरू होते ही शिवभक्त कावड़िए हरिद्वार एवं गोमुख से कावड़ भरकर अपने आराध्य का जलाभिषेक करने के लिए अपने प‍ैतृक गांव की तरफ प्रस्थान करेंगे। हर साल हजारों की संख्या में शिव भक्त कावड़िए गुड़गांव से कावड़ लेने जाते हैं। इसके साथ ही गुड़गांव के रास्ते राजस्थान की तरफ व अन्य जिलों की तरफ जाने वाले कावड़िए भी यहां से गुजरते हैं जिनके लिए गुड़गांव पुलिस की तरफ से अलग व्यवस्था की जाती है। 11 जुलाई से सावन शुरू होने के बाद उम्मीद है कि 14 जुलाई से कावड़ियों का गुड़गांव जिले में प्रवेश होना शुरू हो जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।