गुड़गांव पुलिस के जवानों की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, दो की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती

SHARE

गुड़गांव : अपराधियों को पकड़ने गुड़गांव से छत्तीसगढ़ जा रही पुलिसकर्मियों की गाड़ी का चित्रकूट के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में सब इंस्पेक्टर सहित दो की मौत हो गई जबकि 2 घायल पुलिसकर्मियों को क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक, एक मामले में अपराधी के छत्तीसगढ़ में होने की सूचना अपराध शाखा सेक्टर-40 को मिली थी। सूचना के बाद अपराध शाखा सेक्टर-40 में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय, आरक्षी अमित, एएसआई इंद्रजीत, हैड कांस्टेबल राजेश  बोलेरो गाड़ी से छत्तीसगढ़ जा रहे थे। रात करीब सवा दस बजे वह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 127.6 के पास चित्रकूट के नजदीक पहुंचे थे कि अचानक एक ट्रैक्टर उनकी गाड़ी के सामने आ गया जिससे गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर एसआई संजय व आरक्षी अमित कुमार ने दम तोड़ दिया।

जबकि एएसआई इंद्रजीत और हैड कांस्टेबल राजेश जख्मी हो गए। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हेंं अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, एएसआई इंद्रजीत की हालत गंभीर है जिसे सीएचसी राठ से मेडिकल कॉलेज उरई जनपद जालौन में रेफर कर दिया गया है जबकि हैड कांस्टेबल राजेश की हालत स्थित है जिन्हें सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को स्थानीय पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।