गुरुग्राम : गुरुग्रामवासियों को जाम से राहत मिलेगी। इसी कड़ी में यहां दो नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) द्वारा अंबेडकर चौक (सेक्टर-45, 46,51,52 चौराहे) और दादी सती चौक (सेक्टर- 86, 88, 89, 90 चौराहे) पर फ्लाईओवर निर्माण की योजना तैयार कर दी गई है। इन दोनों फ्लाईओवर के डिजाइन को मंजूरी प्रदान कर दी है। इन फ्लाईओवर के काम 30 नवंबर तक लगा दिया जाएगा।
सफर होगा आसान
GMDA के एक अधिकारी ने बताया कि अंबेडकर चौक पर पलाईओवर को गुरुग्राम- सोहना हाइवे की ओर बनाया जाएगा जबकि दादी सती चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ किया जाएगा। इन दोनों जगहों पर ट्रैफिक जाम रहता है। दोनों फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, इससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा।

















