मेरा शहर-मेरी जिम्मेदारी अभियान से गुरुग्राम होगा साफ

SHARE

गुड़गांव : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। निगम की स्वच्छता टीमों द्वारा प्रतिदिन सड़को, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स (जीवीपी) और सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट्स की भी समय-समय पर सफाई की जा रही है, ताकि कोई भी स्थान कचरे का अड्डा न बन सके।

नगर निगम और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण सफाई कार्य की नियमित निगरानी कर रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सफाई व्यवस्था में कोई ढिलाई न रहे। इसी क्रम में अब सफाई व्यवस्था की निगरानी को और सुदृढ़ करने के लिए वार्ड वाइज कनिष्ठ अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे हर रोज़ सुबह 8 बजे से पहले अपने संबंधित वार्ड में सफाई कार्य का निरीक्षण करें और संबंधित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक या सफाई पर्यवेक्षक के साथ समन्वय बनाते हुए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजें।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। हम न केवल व्यवस्था को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं, बल्कि नागरिकों को भी इस मिशन में सहभागी बना रहे हैं।

निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वच्छता बनाए रखने में निगम का सहयोग करें। सार्वजनिक स्थानों, सडक़ों, गलियों या ग्रीन बेल्ट में कचरा न फेंकें। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की सुविधा नियमित रूप से दी जा रही है, लेकिन अगर किसी दिन कचरा वाहन नहीं पहुंचता है तो संयम रखें और नगर निगम को सूचित करें। आपकी हर सूचना पर नगर निगम त्वरित कार्रवाई कर रहा है।

निगमायुक्त ने कहा कि हर नागरिक को ‘मेरा शहर – मेरी जिम्मेदारी’ की भावना के साथ आगे आकर स्वच्छ गुरुग्राम मिशन में भागीदारी निभानी चाहिए। यदि कोई अन्य व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकता है, तो उसे समझाएं और स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। नगर निगम गुरुग्राम का यह अभियान केवल प्रशासनिक कार्यवाही तक सीमित ना होकर, सामाजिक चेतना और नागरिक भागीदारी के ज़रिए गुरुग्राम को एक आदर्श स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।