फरीदाबाद।
फरीदाबाद में आज हाफ मैराथन में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नशे के खिलाफ युवाओं में जागरूकता के उद्देश्य से मैराथन का आयोजन किया गया है। अब यहां अक्टूबर महीने के पहले रविवार को हर साल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जीतने वाले को 1 लाख रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा।
इस दौरान उनके साथ भारत की स्टार बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, शूटर मनु भाकर भी मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी भाग लिया। मुख्यमंत्री ने सूरजकुंड मेला ग्राउंड से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फरीदाबाद हाफ मैराथन को अब वर्ल्ड रनिंग एजेंसी AIMS द्वारा भी सर्टिफाइड कर दिया गया है। मैराथन के लिए एक लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।
एजेंसी द्वारा मैराथन रूट की रियल टाइम मैपिंग की गई है और 21 व 10 किलोमीटर की मैराथन में जो भी व्यक्ति दौड़ेगा वह मैराथन खत्म होने के तीन घंटे बाद अपना रियल टाइम डिजिटल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है। यह सर्टिफिकेट पूरे विश्व में किसी भी मैराथन में शामिल होने के लिए मान्य होगा। फरीदाबाद DC विक्रम सिंह ने बताया कि मशहूर खिलाड़ी जैसे मैरी कॉम, मनु भाकर, लोकेश राजपूत के अलावा बहुत से फिल्मी कलाकार भी फरीदाबाद हाफ मैराथन में विशेष भागीदारी का हिस्सा बने।
फरीदाबाद डीसी ने बताया कि 21 किलोमीटर ओपन कैटेगरी में हाफ मैराथन में प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को 1 लाख रुपए की नकद धनराशि, द्वितीय विजेता को 75 हजार व तीसरे स्थान पर आने वाले विजेता की 50 हजार रुपए की धनराशि के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
वहीं, 10 किलोमीटर मैराथन के प्रथम विजेता को 50 हजार, द्वितीय विजेता को 30 हजार व तीसरे स्थान पर आने वाले विजेता की 20 हजार रुपए की धनराशि के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। डीसी ने बताया कि 5 किलोमीटर की फन मैराथन के आयोजन में बच्चे, युवा और सीनियर सिटीजन भाग ले रहे हैं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal