9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं तय समय पर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

SHARE

चंडीगढ़ : विद्यालय शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं सात नवंबर से सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगी।

निर्देशों के अनुसार जिन कक्षाओं की परीक्षा निर्धारित दिन पर नहीं होगी। उन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए अवकाश नहीं रहेगा और विद्यालय नियमित रूप से खुले रहेंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों को छुट्टी दी जाएगी और मूल्यांकन कार्य तुरंत शुरू किया जाएगा।

विभाग ने स्पष्ट किया कि दोहरी पारी वाले विद्यालयों में परीक्षाएं प्रार्थना सभा के बाद शुरू होंगी। साथ ही अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की समाप्ति के बाद सभी कक्षाएं नियमित रूप से लगाई जाएंगी। निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूल मुखियाओं को इन दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित कराई जाए ताकि परीक्षाएं सुचारू और समयबद्ध तरीके से संपन्न हो सकें।