चरखी दादरी में युवक की शादी में हर्ष फायरिंग

30
SHARE
चरखी दादरी।
चरखी दादरी जिले के गांव रामबास में युवक की शादी में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए झोझू कलां थाना में झज्जर के दो युवकों पर केस दर्ज किया है। पुलिस
जानकारी अनुसार पुलिस को सोशल मीडिया वाट्सएप पर एक वीडियो प्राप्त हुई थी। वीडियो देखने पर पाया गया कि एक शादी समारोह में दो युवक दुनाली बंदूक व पिस्टल या रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे। इस फायरिंग के कारण महिलाओं व बच्चों में भय दिखाई दे रहा था।
पुलिस द्वारा इस पर जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि चरखी दादरी जिले के गांव रामबास में बीते 13 जुलाई को युवक पंकज की शादी थी। शादी समारोह में झज्जर जिले के गांव डीघल से रिश्तेदारी में रामबास आए दो युवकों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई। पुलिस का कहना है कि ऐसा करके उन्होंने आमजन का जीवन संकट में डाला है। पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए एक नामजद व एक अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal