हर्ष सिहाग ने मारी बाजी, हासिल की ऑल इंडिया 11077वीं रैंक; परिवार में खुशी की लहर

SHARE

 तोशाम। गांव मिरान के होनहार छात्र हर्ष सिहाग पुत्र सतपाल सिहाग ने नीट परीक्षा 2025 में आल इंडिया में 11077वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हर्ष की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे गांव और तोशाम क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। हर्ष ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई गांव के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिरान से की थी।

हर्ष के पिता सतपाल सिहाग हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत हार्टिकल्चर कार्यालय तोशाम में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता चंद्रमुखी एक ग्रहणी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सीमित होने के बावजूद हर्ष ने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के दम पर यह मुकाम हासिल किया।
हर्ष की बड़ी बहन पहले ही रोहतक पीजीआई से एमबीबीएस कर रही हैं, जिससे यह परिवार शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बनता जा रहा है। हर्ष की सफलता ने गांव के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का कार्य किया है।