हरियाणा के 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 85.66% , सरकारी से प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट अच्छा

SHARE

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) का 12वीं कक्षा का रिजल्ट में जारी हो गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा और सचिव मुनीश नागपाल ने बताया कि इस बार परिणाम 85.66% रहा। कुल 193828 बच्चों ने परीक्षा दी, जिनमें से 166031 बच्चे पास हुए। 7900 बच्चे परीक्षा में नहीं आए। परीक्षा में 97,561 लड़कियां बैठीं, जिनमें से 87,227 पास हुईं। लड़कियों का पास प्रतिशत 89.41% रहा।

वहीं 96,267 लड़के परीक्षा में बैठे, जिनमें से 78,804 पास हुए। लड़कों का पास प्रतिशत 81.86% रहा। इस तरह लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 7.55% ज्यादा रहा। सभी जिलों में जींद जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा, जबकि नूंह जिले का रिजल्ट सबसे कम रहा।

कैथल में सोनमाजरा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले अर्पण दीप सिंह 497 नंबर के साथ पहले स्थान पर रहे।

बोर्ड एग्जाम में प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत सरकारी के मुकाबले ज्यादा रहा। सरकारी स्कूलों में 84.67% स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं प्राइवेट स्कूलों के 86.98% स्टूडेंट पास हुए।

बोर्ड एग्जाम के मुताबिक शहरी बच्चों के मुकाबले ग्रामीण बच्चों का रिजल्ट ज्यादा बेहतर रहा। शहरी क्षेत्रों में 85.03% स्टूडेंट पास हुए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का पास प्रतिशत 85.94% रहा।

बोर्ड एग्जाम में कॉमर्स स्ट्रीम में ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए। इनका पास प्रतिशत 92.20% रहा। दूसरे नंबर पर आर्ट्स स्ट्रीम रहा, जिसका पास प्रतिशत 85.31% रहा। वहीं साइंस स्ट्रीम में 83.05% स्टूडेंट्स पास हुए।

सीनियर सेकेंडरी की स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21% रहा। इसमें 3419 बच्चे शामिल हुए थे। जिसमें से 2161 बच्चे पास हुए।

बोर्ड के सचिव मुनीश नागपाल ने बताया कि विद्यार्थी अपना रिजल्ट तीन तरीकों से देख सकते हैं – अपने स्कूल में जाकर, किसी साइबर कैफे से या बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, मां का नाम और आधार कार्ड नंबर की जरूरत होगी। अगर किसी कारण से कोई विद्यार्थी अपना रिजल्ट नहीं देख पाता है या वेबसाइट में कोई तकनीकी समस्या आती है, तो इसके लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।