हरियाणा-चंडीगढ़ में 22 जनवरी को छुट्‌टी का ऐलान

158
SHARE

अयोध्या में 22 जनवरी (सोमवार) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हरियाणा में आधे दिन और चंडीगढ़ में पूरे दिन की छुट्‌टी का ऐलान किया गया है। दोनों जगह इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

हरियाणा में सोमवार को आधे दिन (दोपहर 2:30 बजे तक) की छुट्‌टी के ऑर्डर जारी किए गए है। चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल के ऑर्डर के अनुसार, सभी सरकारी ऑफिस, बोर्ड, कॉर्पोरेशन, स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी आधे दिन ही खुलेंगी।

वहीं चंडीगढ़ प्रशासन के ऑर्डर के अनुसार, सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कॉर्पोरेशन, शिक्षण संस्थान और इंडस्ट्रियल एस्टेब्लिशमेंट बंद रहेंगे। प्रशासन के अधीन आने वाली सभी संस्थाओं को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा में ड्राई डे रहेगा। CM मनोहर लाल ने 3 दिन पहले ही पंचकूला के एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को राज्य में शराब के ठेके बंद रहेंगे। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा के वक्त स्कूलों में 2 घंटे के लिए कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal