पंचकूला
हरियाणा के पंचकूला में स्थित BJP के पंचकमल ऑफिस में विधायक दल की मीटिंग के लिए जा रहे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लिफ्ट में फंस गए। उनके साथ नलवा के विधायक रणधीर पनिहार समेत 4 लोग भी मौजूद थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और लिफ्ट के अंदर पानी और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाई।
करीब 25 मिनट तक सभी लिफ्ट में फंसे रहे। इसके बाद सभी को लिफ्ट और गेट में बने गैप में से खींचकर बाहर निकाला गया। इसके साथ ही लिफ्ट का संचालन बंद कर दिया गया है। बाहर नोटिस भी लगा दिया गया है।
टेक्निकल टीम पहुंच रही है। वह लिफ्ट को ठीक करेगी। लिफ्ट खराब होने का कारण ओवरलोड बताया जा रहा है।
BJP ऑफिस में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के बाद विधायक दल की मीटिंग हुई। इस बैठक में विधायकों के साथ CM नायब सैनी भी मौजूद रहे। बैठक में सदस्यता अभियान के साथ ही निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला भी मौजूद रहे। कल भी बैठकों का दौर जारी रहेगा। कल बीजेपी कोर ग्रुप और सभी सांसदों की बैठक होगी।
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत भाजपा ने हरियाणा में हैट्रिक लगाने का काम किया है। भाजपा का कार्यकर्ता एक चुनाव जीतने के बाद तुरंत अगले चुनाव की तैयारियों में लग जाता है। हमेशा चुनावी मोड में रहने वाले ऐसे कार्यकर्ताओं को मैं प्रणाम करता हूं।
इस दौरान संगठन पर्व सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा की गई। भाजपा परिवार में अभी तक 10 लाख से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं और जल्द ही प्रदेश में 50 लाख सदस्य अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।