बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी हर तरह से वोटरों को साधने में जुटी है. अब इस काम में हरियाणा बीजेपी भी एक्टिव हो गई है. हरियाणा के 14 जिलों में करीब 3 लाख से अधिक बिहारी प्रवासी वोटर रहते हैं. हरियाणा बीजेपी इन सभी को चुनाव में वोट डालने के लिए बिहार भेजने की तैयारी कर रही है. इसे लेकर नेताओं ने इन प्रवासी बिहारियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है.
हरियाणा बीजेपी के मुताबिक, राज्य के 14 जिलों में प्रवासी बिहारी रहते हैं. राज्य के अधिकतर जिले जो एनसीआर रीजन में पड़ते हैं वहां फैक्ट्रियों में काम करने वाले बिहारी मजदूरों को बिहार चुनाव में भागीदारी के लिए भेजने के काम में बीजेपी के नेता जुटे हैं. खासकर ये मुहिम हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत और करनाल में चलाई जा रही है. इन जिलों में बड़ी संख्या में बिहारी प्रवासी रहते हैं.
अकेले पानीपत में रहते हैं 25 हजार प्रवासी बिहारी
बताया जाता है कि अकेले पानीपत में 25 हजार प्रवासी बिहारी वोटर रहते हैं. जिनमें से लगभग 2300 वोटर्स यहां परमानेंट सेटल्ड हैं. इनका नाम SIR में हटाया जा चुका है, लेकिन बाकी सबका वोट बिहार में है. बीजेपी सिर्फ पानीपत से 800 विस्तारक बिहार भेज रही है जो इनका वोट डलवाने के काम में लगाए गए हैं, ये विस्तारक जिनका नाम अब बिहार में वोटर लिस्ट में नहीं है वो लोगों को वोट करने के लिए तैयार कर रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी बिहारी मजदूरों को बिहार चुनाव में वोट देने के लिए भेजने की पार्टी की योजना में शामिल है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री आवास पर विगत बुधवार और बृहस्पतिवार को बैठक भी की गई थी.
पेड छुट्टी देने का कर रहे आग्रह
हरियाणा बीजेपी का कहना है कि लगभग ढाई से तीन लाख वोटर हरियाणा के इस क्षेत्र में रहते हैं जिनमें से 1 लाख से अधिक वोटरों के साथ स्थानीय बीजेपी नेताओं का लगातार संपर्क बना हुआ है. हरियाणा बीजेपी के नेता प्रवासी बिहारी वोटरों के संबंधित फैक्ट्रियों के मालिकों से संपर्क कर पेड छुट्टी देने का आग्रह कर छुट्टी दिलवाने का काम भी कर रहे हैं.
हरियाणा से चलाई जाएगी स्पेशन ट्रेन और बसें
बीजेपी का कहना है कि सभी प्रवासी वोटरों को बिहार भेजने के लिए विशेष सुविधा का ख्याल रखा जाएगा. इनके लिए विशेष ट्रेन और बसें चलवाई जाएंगी. इसके बाद फिर वापसी के लिए भी ट्रेन और बसों की सुविधा की जाएगी. अगले 1 या 2 नवम्बर से हरियाणा से बसों और विशेष ट्रेनों को चलाया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां की जा रही है.
बीजेपी ने 54 कद्दावर नेताओं और मंत्रियों को ड्यूटी पर लगाया
बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए हरियाणा बीजेपी के 54 कद्दावर नेताओं और मंत्रियों को पहले से ही ड्यूटी पर तैनात किया जा चुका है. इनमें से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुजर, हरियाणा सरकार के मंत्री विपुल गोयल, राव नरबीर सिंह, गौरव गौतम, स्थानीय नेता कृष्ण कुमार बेदी, राजेश नागर और ओम प्रकाश यादव जैसे 25 नेता इस काम के लिए बिहार में ड्यूटी पर हैं.

















