हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 10 मई को

117
SHARE

भिवानी।

हरियाणा में 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब 10वीं के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट को जारी करने की तैयारी हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने शुरू कर दी हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बोर्ड की ओर से सभी सब्जेक्ट की कॉपियों की मार्किंग 8 मई तक खत्म करने के ऑर्डर जारी किए हैं। हालांकि इससे पहले बोर्ड की ओर से 15 मई तक रिजल्ट आने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब 10 मई को दसवीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख निर्धारित की गई है। कॉपियों की मार्किंग के लिए प्रदेशभर में सेंटर बनाए हैं। सभी विषयों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो चुकी है और 8 मई तक मार्किंग पूरी करनी है।

सब्जेक्ट वाइज लगी टीचरों की ड्यूटी

हरियाणा में 10वीं में विद्यार्थी ज्यादा हैं, इसलिए सेंटर भी अधिक बनाए हैं। मार्किंग के लिए विषय वाइज शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। हर मार्किंक सेंटर पर करीब 15 ग्रुप है, जिसमें हर ग्रुप में 11-11 शिक्षक हैं। छह विषय अनिवार्य हैं तो इनकी कॉपियां ज्यादा है, बाकी विषयों की कम है। सूत्रों की मानें तो कुछ शिक्षकों की दोनों बार मार्किंग में ड्यूटी लगी है। जिनकी ड्यूटी पहले 12वीं की मार्किंग में लगी थी, उनकी 10वीं की मार्किंग में भी ड्यूटी आई है। कुछ जगह आउट ऑफ डिविजन भी शिक्षकों की ड्यूटी लगी है या किसी एक ही स्कूल से एक ही विषय के सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी।

बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि एक टीचर को हर रोज 30 कॉपियां चेक करनी होती हैं। सब एग्जामिनर कॉपियां चेक करता है और हेड एग्जामिनर कॉपियों को रिचेक करता है। इसके बाद चेकिंग असिसटेंट कॉपी के मार्क का मिलता करते हैं कि कहीं अनमार्क न हो। अंकों का मिलान कर अवार्ड बनते हैं।

हरियाणा में इस बार 10वीं बोर्ड एग्जाम में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मूल्यांकन पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड इस बार सीबीएसई पैटर्न पर कॉपियों की जांच कर रहा है। इसके साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार इंटरनल असेसमेंट और थ्योरी के भी नंबर जोड़े जा रहे हैं। इसके बाद ही बोर्ड रिजल्ट घोषित करेगा।इसका असर सीधे तौर पर 10वीं के रिजल्ट पर पड़ेगा। बोर्ड के इस बदलाव से 90 % स्टूडेंट्स पास हो सकते हैं। यानी अब तक के परिणामों के औसत से 25 से 30 प्रतिशत तक अधिक आने की संभावना है।

हरियाणा में अभी तक दसवीं का रिजल्ट अधिकतम 65% तक ही रहता है। पिछले 5 सालों के आंकड़ों को देखें तो भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का परिणाम औसतन 60 से 65 प्रतिशत ही रहा है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal