दो दिन बाद हरियाणा CET एग्जाम, अंतिम समय में क्या हो आपकी रणनीति, जानिए एक्सपर्ट की राय

SHARE

चंडीगढ़/फरीदाबाद : हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा के लिए अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि वो अपनी अच्छी तैयारी के साथ इस एग्जाम को आसानी से क्रैक कर लें. ऐसे में अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो बिलकुल परेशान मत होइए क्योंकि एक्सपर्ट ने सीईटी परीक्षा को क्रैक करने की आसान ट्रिक बताई है जिसके बाद आप आसानी से इस एग्जम के पेपर को चुटकियों में सॉल्व कर डालेंगे.

26-27 जुलाई को सीईटी एग्जाम : 26 जुलाई और 27 जुलाई को होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर ईटीवी भारत ने चंडीगढ़ के एजुकेटर राहुल अरोड़ा से ख़ास बातचीत की और उनसे सवाल पूछा कि 3 से 4 दिन के वक्त में आखिर कैसे कोई अभ्यर्थी सीईटी की तैयारी करे जिससे वो इसे आसानी से क्रैक कर सकें. उन्होंने बताया कि सीईटी परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ही अभ्यर्थियों को आगे सरकारी जॉब्स मिलेगी.

25 फीसदी हरियाणा का जीके आएगा : सीईटी परीक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बार 25 फीसदी हरियाणा से जुड़े जनरल नॉलेज के सवाल आएंगे. वहीं मैथ्स के 10 से 12 सवाल, रीज़निंग के 10 से 12 सवाल रहेंगे, 5 से 10 सवाल हिंदी के और इंग्लिश के भी 5 से 10 सवाल आने की संभावना है. सामान्य ज्ञान (GK) के 30 सवाल तक हो सकते हैं, ऐसे में इसका एक बड़ा रोल होगा.

पढ़ चुके टॉपिक्स को अच्छे से रिवाइज़ करें : वहीं सीईटी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को एग्जाम क्रैक करने की टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक आपने जितने टॉपिक कवर कर लिए हैं, उस पर ही फोकस करें. अब नए टॉपिक की तैयारी करने की कोई जरूरत नहीं है. इस वक्त पहले कवर किए गए टॉपिक्स को ही अच्छे से रिवाइज़ करने की जरूरत है. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे हरियाणा जीके और इंडियन जीके स्पेशली रिवाइज़ करें. साथ ही टाइम मैनेजमेंट करते हुए बारी-बारी से सब्जेक्ट्स को रिवाइज कर लें. पेपर बहुत ज्यादा डीप नहीं पूछा जाएगा.

पिछले सालों के सवालों के स्टडी करें : उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को स्टेट के कल्चर के बारे में पढ़ लेना चाहिए, डैम्स के बारे में पढ़ लेना चाहिए. हाईवे के बारे में पढ़ना चाहिए, राज्य के पहनावे के बारे में पढ़ना चाहिए. मैथ्स की बात करें तो अर्थमैटिक, परसेंटेज, प्रॉफिट एंड लॉस वाले सवाल आ सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थी पिछले सालों के सवालों के ट्रेंड को देख लें, उससे मदद मिलेगी. कंप्यूटर के बेसिक सवाल आपको क्लियर होना चाहिए. एक-दो सवाल कंप्यूटर लैंग्वेज पर भी आ सकता है. हिंदी और अंग्रेजी के बेसिक ग्रामर वाले सवाल हो सकते हैं. अब समय काफी कम बचा है. इस वक्त कोई चमत्कार नहीं हो सकता है. इसलिए आप रिलैक्स होकर जाइए और ज्यादा से ज्यादा रिवीज़न पर फोकस करिए.

टाइम से पहुंचे एग्जाम सेंटर : वहीं फरीदाबाद में एक कोचिंग सेंटर चलाने वाले परिमल कुमार ने CET एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि अकसर देखने में आता है कि बच्चे समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचते हैं जिसके चलते उन्हें एग्जाम देने के लिए एंट्री नहीं मिल पाती है. अगर मिलती भी है तो थोड़ा टाइम लॉस हो जाता है और जल्दबाज़ी में वे कई सवाल छोड़कर आ जाते हैं. ऐसे में आप एग्जाम टाइम से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र जरूर पहुंचे ताकि आपको परीक्षा देने में आसानी हो.

एग्जाम से पहले अच्छे से नींद लें : उन्होंने आगे कहा कि आपने पहले से जो नोट्स बनाए हैं, उन्हें जरूर रिवाइज़ कर लें. एग्जाम से पहले रात को आप अच्छे से नींद पूरी करें ताकि ज्यादा कॉन्सट्रेशन के साथ अच्छे से पेपर दे सकें. एग्जाम सेंटर में आपको झपकी ना आए. साथ ही जब आप एग्जाम सेंटर जा रहे हों तो अपने साथ दो से तीन पेन जरूर रखें ताकि पेन खराब होने पर दूसरे का इस्तेमाल फौरन कर सकें.