हरियाणा में CET एग्जाम 21-22 अक्टूबर को , पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

218
SHARE

भिवानी।

जिलाधीश नरेश नरवाल ने जिला में 21 व 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाली कॉमन इलिजीब्लिटी टैस्ट (सीईटी) परीक्षा-2023 के दौरान परीक्षार्थियों को नि:शुल्क परिवहन बस सुविधा सुनिश्चित व बस स्टैंडों पर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
जिलाधीश नरवाल ने अपने आदेशों में कहा है कि परीक्षा के दौरान जिला में परिवहन बस सुविधा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। भिवानी बस स्टैंड परिसर पर भिवानी उपमंडल कृषि अधिकारी सत्यवीर शर्मा, लोहारू बस स्टैंड पर लोहारू रेंज वन अधिकारी ओम प्रकाश पिलानिया, सिवानी बस स्टैंड पर एसडीई लोहारू वाटर सर्विस डिविजन परमवीर सिंह, तोशाम बस स्टैंड पर डीएचबीवीएन के एसडीई चेतन और पब्लिक हैल्थ के एसडीई नवीन कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

हरियाणा में ग्रुप-डी के 13,536 पदों की भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) कल आयोजित की जाएगी। परीक्षा को सुगम बनाने के लिए सभी 22 जिलों के सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखा गया है। एग्जाम में नकल न हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई गई है। साथ ही परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए रोडवेज की बसों में फ्री सफर की व्यवस्था की गई है। पहली बार मुन्ना भाइयों की एग्जाम में एंट्री न हो सके तो परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन की व्यवस्था की गई है। केंद्रों में परीक्षार्थियों की पहचान के बाद ही एंट्री हो पाएगी।

ग्रुप डी के 13 से अधिक पदों के लिए CET एग्जाम 21-22 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है, इसका संचालन NTA के द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 13,75,151 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। एग्जाम के लिए चंडीगढ़ सहित हरियाणा के 17 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, नारनौल और रेवाड़ी में 798 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।

पेपर लीक, पेपर आउट, नकल या किसी और के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा देने आया हो, ऐसे मामलों को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ की इस बार अदला-बदली की जाएगी, ताकि उन्हें खुद भी यह न पता हो कि किस परीक्षा केंद्र पर उनकी ड्यूटी लगेगी।

साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन जैसी तकनीकों से परीक्षार्थियों की पहचान की जाए। परीक्षा केंद्रों पर जैमर की तैनाती और वे ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने व निगरानी के लिए अलग से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए।

21 व 22 अक्तूबर को नवरात्रि का सप्तम व अष्टमी का उत्सव है, इसलिए परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ विशेषकर महिला टीचरों, जिन्होंने व्रत रखा होगा, के लिए फलाहार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसको लेकर निर्देश दिए हैं।

परीक्षा केंद्रों तक सुगम यात्रा प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए परिवहन की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में बसों की उपलब्धता होगी। इसके लिए हरियाणा रोडवेज की 3000 बसें और विभिन्न शिक्षण संस्थानों की बसों का उपयोग किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों द्वारा एडमिट कार्ड दिखाने पर यात्रा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal