हरियाणा सीईटी ग्रुप C रिजल्ट जल्द होगा घोषित, यहां जानें कुछ खास टिप्स

SHARE

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) जल्द ही CET परिणाम 2025 घोषित करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख व डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड देखने के लिए लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होगी। हरियाणा HSSC CET रिजल्ट कब जारी होगा और इसे कहां से चेक किया जा सकता है, इसकी पूरी जानकारी नीचे लेख में दी गई है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के परिणाम का अभ्यर्थी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि हरियाणा CET रिजल्ट अगस्त 2025 के अंत तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जो अब अपने स्कोरकार्ड की प्रतीक्षा कर रहे हैं। परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार लॉगिन डिटेल दर्ज कर आसानी से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। HSSC CET रिजल्ट 2025 से ही मेरिट लिस्ट और आगे की चयन प्रक्रिया निर्धारित होगी। ताज़ा अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें।

हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) लिखित परीक्षा का परिणाम आयोग द्वारा पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। इस रिजल्ट पीडीएफ में उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे। इसके साथ ही विभाग द्वारा HSSC CET लिखित परीक्षा के कट-ऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने स्कोर और कट-ऑफ अंक देखकर चयन की स्थिति का अंदाजा लगा सकेंगे। हरियाणा CET ग्रुप C स्कोरकार्ड 2025 से संबंधित मुख्य जानकारियां नीचे दी गई तालिका में उपलब्ध हैं, जिन्हें उम्मीदवार ध्यान से देख सकते हैं।